मालवा-निमाड़-जुलाई में 9 फीसदी ज्यादा बिजली का वितरण

मालवा-निमाड़-जुलाई में 9 फीसदी ज्यादा बिजली का वितरण

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों में जुलाई माह में गत वर्ष जुलाई माह की तुलना में 9 फीसदी ज्यादा बिजली वितरित की है। इंदौर शहर में भी तुलनात्मक रूप से गत वर्ष से ज्यादा व माह के दौरान कुल 28 करोड़ पांच लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति गुणवत्ता के साथ की गई है।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि जुलाई में कंपनी क्षेत्र में इस वर्ष कुल 185 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई, पिछले वर्ष जुलाई में 169 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति थी। इस तरह लगभग 9 फीसदी बिजली अधिक वितरित हुई है। श्री तोमर ने बताया कि इंदौर शहर में सबसे ज्यादा 28 करोड़ पांच लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हुई है। उन्होंने बताया कि इंदौर शहर में जुलाई माह में 7, 8, 9, 13,14,16,17 तारीख को एक करोड़ यूनिट से ज्यादा दैनिक आपूर्ति हुई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा में तुलनात्मक रूप से ज्यादा मांग दर्ज की गई है, इसी के अनुरूप आपूर्ति हुई है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि आपूर्ति में सतत सुधार के साथ ही मौसमी कारणों से आए व्यवधान को भी अत्यंत कम समय में दूर किया जा रहा है। उपभोक्ता सेवाओं को लेकर मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर मैदानी अमले से सतत संपर्क में है। कंपनी की ओर से उपभोक्ता सेवाओं को लेकर अच्छा कार्य करने वाले मैदानी कर्मचारियों, अधिकारियों को आगामी समय में पुरस्कृत करने का प्रस्ताव भी है।