श्रीविद्याधाम के संस्थापक पूज्य ‘भगवन’ के दशम पुण्य स्मरण दिवस पर 8 को अनेक आयोजन

श्रीविद्याधाम के संस्थापक पूज्य ‘भगवन’ के दशम
पुण्य स्मरण दिवस पर 8 को अनेक आयोजन

इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम के ब्रम्हलीन अधिष्ठाता एवं संस्थापक स्वामी श्री गिरिजानंद सरस्वती ’भगवन’ का 10वें पुण्यतिथि महोत्सव हरियाली अमावस्या, रविवार 8 अगस्त को मनाया जाएगा। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा, राजेंद्र महाजन ने बताया कि सुबह 8 बजे से पूज्य ‘भगवन’ की चरण पादुकाओं का षोडशोपचार पूजन, अभिषेक एवं आरती के आयोजन होंगे। आश्रम के 21 विद्वानों एवं वेद वेदांग विद्यापीठ के ब्राम्हण बटुकों द्वारा भी पूजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से 56 भोग दर्शन एवं गोष्ठी प्रसाद वितरण होगा। इस दौरान आमंत्रित कन्याओं के लिए भोज तथा दोपहर 12.15 बजे से आमंत्रित संतों, विद्वानों एवं विद्यार्थियों के लिए प्रसादी का आयोजन भी रखा गया है। रात्रि को 8 बजे से भजन संध्या होगी। पुण्य तिथि महोत्सव में भाग लेने के लिए देश-विदेश में स्थापित पूज्य ‘भगवन’ के शिष्य भी आएंगे। उनके मंदिर एवं दिव्य प्रतिमा का मनोहारी श्रृंगार भी किया जाएगा। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे।