शहर के सभी लायंस क्लब इस वर्ष अपना एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट बनाएंगे

शहर के सभी लायंस क्लब इस वर्ष अपना एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट बनाएंगे


इंदौर, । लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 का संस्थापन समारोह ‘सूर्योदय’ होटल सयाजी में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. रश्मि गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि शहर के सभी लायन्स क्लब इस वर्ष अपना एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्थापित करेंगे, जो उस क्लब की पहचान बन सके। पर्यावरण सुधार के लिए भी सभी लायंस क्लब पूरे वर्ष काम करेंगे।

इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. डॉ. नवल जे. मालू ने केबिनेट के संस्थापन अधिकारी के रूप में अत्यंत रोचक एवं प्रेरक अंदाज में पदाधिकारियों को उनके पदों पर संस्थापित किया। म्यूजिकल थीम के बीच मुख्य वक्ता और पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. जे.पी. सिंह ने सदस्यों को सेवा एवं नेतृत्व का महत्व बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेश अग्रवाल ने भी लायंस सदस्यों से आग्रह किया कि वे इस वर्ष दूरगामी एवं स्थायी सेवा प्रकल्पों पर अपना ध्यान केेंद्रित करें और लायंस इंटरनेशनल से अनुदान प्राप्त करते हुए अपने-अपने क्लबों में श्रेष्ठ एवं स्थायी प्रोजेक्ट चलाएं। उन्होंने सभी दानदाता, सहयोगी बंधुओं का भी सम्मान किया। विशिष्ट अतिथि पी.आई.डी. ला. कमलेश जैन भी उपस्थित थे। प्रारंभ में आर्गेनाईजिंग कमेटी के चेयरपर्सन ला. जे.पी. त्रिपाठी ने अतिथियों एवं अन्य लायंस का स्वागत किया। प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. डॉ. साधना सोडानी, द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. यश शर्मा, सभी झोन एवं रीजन चेयरपर्सन तथा माइक्रो और डिस्ट्रिक्ट केबिनेट के पदों पर लक्ष्य एवं योजनाओं पर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का समन्वय ला. अनिल मोदी एवं ला. मनिंदरसिंह चंडोक ने किया तथा आभार माना केबिनेट सचिव ला. प्रदीप काबरा ने। कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया गया।