कांटाफोड़ शिव मंदिर पर मनकामेश्वर महादेव का नयनाभिराम श्रृंगार
इंदौर, । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर सावन के दूसरे सोमवार को मंदिर के रजत मंडित गर्भगृह, शिवलिंग, त्रिशूल-डमरू का फूलों से मनोहारी श्रृंगार किया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, संयोजक बी.के. गोयल एवं अजय खंडेलवाल ने बताया कि भक्तों को पूरी तरह मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह भी दी गई। मंदिर में प्रवेश के पूर्व एवं पश्चात सेनेटाईजर से हाथ धोने की व्यवस्था भी पिछले वर्ष मार्च से ही जारी है। सावन के तीसरे एवं चैथे