Imagery Pictures की दो फिल्में नियति चक्र और द यूजुअल नाइट ओटीटी प्लेटफॉर्म Biiggbang पर रिलीज
इंदौर शहर की जनता और कलाकारों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है, कि शहर के फिल्म प्रोडक्शन हाउस Imagery Pictures की दो फिल्में नियति चक्र और द यूजुअल नाइट ओटीटी प्लेटफॉर्म Biiggbang पर रिलीज हो गई है नियति चक्र अपने आप में एक अद्भुत फिलोसॉफिकल साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ चाणक्य ने किया है और मुख्य भूमिका मुकेश तिवारी एवं कुंवर अमर ने निभाई है, नियति चक्र की पूरी शूटिंग इंदौर और ग्वालियर में हुई है और स्टोरी टेलिंग के साथ कहानी कहने का अंदाज किसी विश्व स्तरीय फिल्म की तरह है, फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ चाणक्य इसके पहले 10 सालों से फिल्म मेकिंग विधा से जुड़े हैं और हाल ही में OK Computer सीरीज के VFX Producer भी रहे हैं, नियति चक्र फिल्म के प्रोडक्शन में चाहे प्रोडक्शन डिजाइन हो या आर्ट डायरेक्शन हो, कास्टिंग हो या फिर VFX और कॉस्ट्यूम्स एवं सारे कलाकार और टीम इंदौर की ही है !
नियति चक्र फिल्म के क्रेडिट निम्न प्रकार है
निर्माता-निर्देशक:- सिद्धार्थ चाणक्य
सह निर्माता/EP:- सूर्यांश भदोरिया ,अपूर्व सिंह भदोरिया
एसोसिएट प्रोड्यूसर:- अमित शर्मा, सौरभ तिवारी, रितेश घोष
कास्टिंग डायरेक्टर:- नरेंद्र राठौर
प्रोडक्शन डिजाइन बाय:- आमिर खान,अपूर्वा सिंह भदोरिया, साक्षी जैन, सनी खन्ना
आर्ट डायरेक्टर:- सनी खन्ना आमिर खान
प्रोडक्शन हेड:- अक्षय मावले
प्रोडक्शन मैनेजर:- विपुल गुप्ता
VFX:- पवन पाटीदार, सुखविंदर सिंह
एसोसिएट डायरेक्टर:- गौरव साध
क्रिएटिव डायरेक्टर:- माधव राज सरोगी
कौनशोसीट प्रड्यूसर:- अतुल गोयल
फर्स्ट AD:- विशाल पवार
पोस्ट प्रोडक्शन हेड:- कृष्ण केशव
असिस्टेंट डायरेक्टर:- कुशाग्र शिंदे