पंचकुईया स्थित वीर बगीची सजा गेंदों के फूलों से

पंचकुईया स्थित वीर बगीची सजा गेंदों के फूलों से


राम लल्ला को खिलाते नजर आए अलीजा सरकार

इन्दौर ।पंचकुईया स्थित वीर बगीची में सावन सोमवार के द्वितीय दिवस पर अलीजा सरकार के दरबार का गेंदों के फूलों से श्रृंगारित किया। पंचकुईया क्षेत्र में हुए इस अलौकिक श्रृंगार को देखने के लिए भक्तों का सुबह से शाम तक मेला लगा रहा। वहीं सुबह के सत्र में अलीजा सरकार की आरती की तो वहीं उसके पश्चात भक्त मंडल ने सुंदरकांड एवं हनुमान की चौपाईयों से पूरे क्षेत्र व बगीची को गूंजाए रखा। वीर अलीजा सरकार भक्त मंडल ने बताया कि वीर बगीची में श्रावण माह के द्वितीय सोमवार को सुबह 8 बजे गुरू भक्तों द्वारा श्रीश्री 1008 ब्रह्मलीन श्री बाल ब्रह्मचारी प्रभुवानंदजी सद्गुरू महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी पवनानंदजी महाराज के सान्निध्य में संतानेश्वर महादेव की आरती की तो वहीं अलीजा सरकार का आकर्षक श्रृंगार किया गया। वीर बगीची को सुंगधित फूलों को सजाने के साथ-साथ अलीजा सरकार का विशेष श्रृंगार भी किया गया। वहीं अलीजा सरकार को आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिसमें अलीजा सरकार राम लल्ला को खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।