देश व समाज सेवा करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों का किया सम्मान

देश व समाज सेवा करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों का किया सम्मान्न

इन्दौर। बाबा जयगुरूदेव संगत द्वारा कोरोना महामारी से लेकर अब तक अनुयायी सेवा कार्य जारी रखे हुए हैं। संत उमाकांत महाराज के अनुयायियों ने जहां शहर व देश में शाकाहार सदाचार, नशा मुक्ति, शराब बंदी के लिए अभियान छेड़ा हैं तो वहीं गुरू भक्तों द्वारा सेवा कार्य भी निरंतर जारी है। बाबा जयगुरूदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकान्त महाराज के सान्निध्य में गुरू भक्तों ने देश व समाज सेवा करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया। वहीं सम्मान समारोह के पश्चात प्रशासनिक अधिकारियों को बाबा जयगुरूदेव के भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण कराया। देश व समाज सेवा करने वाले अधिकारियों से संत उमाकान्त महाराज के भक्तों ने आग्रह किया कि वह समाज में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाए और शहर में नशा खोरी न हो इसके लिए एक टीम का गठन भी करें। जिससे आज की युवा पीढ़ी इस नशाखोरी से बच सके।
नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरूआज- बाबा जयगुरूदेव संगत ने बताया कि इन्दौर के भक्तों के लिए नि:शुल्क मरीज ट्रांसपोर्ट एम्बुलेंस सेवा की भी शुरुवात की गई है । जिसमे मरीजों से कोई शुल्क नही लिया जाएगा।