सांसद लालवानी ने मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी का कारण पूछा

सांसद लालवानी ने मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी का कारण पूछा


इंदौर । सांसद शंकर लालवानी की इंदौर मेट्रो के अधिकारियों से बैठक के बाद प्रोजेक्ट गति पकड़ सकता है। सांसद लालवानी से बातचीत के बाद अधिकारियों ने कहा कि 20 अगस्त से इंदौर में मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि मैंने मेट्रो अधिकारियों से कहा है कि इंदौर के स्थानीय विधायकों, जनप्रतिनिधियों, तकनीक के जानकार एवं प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर प्रोजेक्ट से सम्बंधित जानकारी दी जाए।

साथ ही, सांसद लालवानी ने मेट्रो स्टेशन पर जनता की सुविधा के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था भी करने की ज़रुरत बताई। सांसद ने मेट्रो को बस, प्रस्तावित केबल कार एवं लोक परिवहन के अन्य साधनों से जोड़ने की आवश्यकता जताई ताकि सड़कों पर बोझ कम हो।

3 अगस्त को दिल्ली में अर्बन डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में इंदौर और भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी। सांसद लालवानी केंद्र सरकार की अर्बन डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य भी है।

इस बैठक में भोपाल से आए मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह, इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल समेत मेट्रो एवं निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद शंकर लालवानी के इन प्रयासों से अब इंदौर मेट्रो के पटरी पर लौटने की उम्मीद जागी है।