युगपुरूष स्वामी परमानंद गिरि महाराज
5 को आएंगे,
इंदौर, । राम जन्मभूमि मंदिर न्यास अयोध्या के न्यासी एवं युगपुरूष स्वामी परमानंद गिरि महाराज गुरूवार 5 अगस्त को सड़क मार्ग से इंदौर आएंगे। उनके सान्निध्य में खंडवा रोड स्थित अखंड परम धाम आश्रम पर 8 से 15 अगस्त तक गुरू पूजा महोत्सव का दिव्य आयोजन होगा जिसमें प्रतिदिन सुबह 8 से 10 एवं सांय 4 से 6 बजे तक प्रवचनों की अमृत वर्षा के साथ दर्शन एवं आशीर्वाद का आयोजन भी होगा। अखंड परम धाम सेवा समिति के अध्यक्ष किशनलाल पाहवा, सचिव राजेश अग्रवाल एवं संयोजक विजय शादीजा ने बताया कि राम जन्मभूमि न्यास में मनोनयन के बाद पहली बार इंदौर आगमन पर भक्तों की ओर से साध्वी चैतन्य सिंधु के मार्गदर्शन में उनका आत्मीय एवं गरिमापूर्ण स्वागत करने की तैयारियां कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए की जा रही है। महोत्सव का शुभारंभ 8 अगस्त को दोपहर 4 बजे खंडवा रोड स्थित अखंड परमधाम आश्रम पर होगा तथा 9 से 15 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह-शाम प्रवचन तथा दर्शन एवं