श्रीमती अर्चना जायसवाल की नियुक्ति पर स्वागत
इंदौर । प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर इंदौर की लोकप्रिय कांग्रेस नेत्री अर्चना जायसवाल की नियुक्ति से प्रदेश के साथ ही इंदौर जिले सहित सम्पूर्ण मालवा तथा निमाड़ में भी कांग्रेस संगठन से जुड़ी महिला पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं में एक नई उमंग जागी है। श्रीमती अर्चना जायसवाल की नियुक्ति कांग्रेस संगठन में अपने समय की दबंग महिला नेत्री बुआ जी के नाम से जानी जाने वालीं जमुनादेवी की तुलना की जा रही है।
श्रीमती जायसवाल को आज इंदौर में उनके निवास पर जाकर मप्र कांग्रेस कमेटी विधि एवं मानव अधिकार विभाग की प्रदेश सचिव सुश्री विनीता सुरेंद्र पाठक ने बधाई दी। इस अवसर पर केंद्रीय साँई समिति इंदौर के गौतम पाठक, चंदू कुंजीर, दिलीप वर्मा, समीर जोशी आदि भी उपस्थित थे।