विशेषज्ञों ने प्रेस्टीज संस्थान के छात्रों से अनुसंधान कौशल, पद्धति की बारीकियों पर अपने विचार साझे किये।
इंदौर। अनुसंधान कौशल में सुधार के उद्देश्य से, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा “बिग ब्रेन्स: हैंड्स ऑन वर्कशॉप ऑन रिसर्च मेथोलोजी” विषय पर तीन दिवसीय विशेष कार्यशाला आयोजन किया। जाने-माने शोध विशेषज्ञ डॉ तपन बागची ने पीजीडीएम-आरबीए बिजनेस एनालिटिक्स के वरिष्ठ छात्रों को संबोधित करते हुए अनुसंधान पद्धति, बुनियादी अनुसंधान उपकरण, तकनीक, अनुसंधान रिपोर्टिंग और प्रकाशन की अवधारणाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। पीआईईएमआर के निदेशक डॉ. मनोजकुमार देशपांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यशाला अनुसंधान के प्रति छात्रों में आवश्यक एवं उपयुक्त परिप्रेक्ष्य को विकसित करने में सफल रही और इससे सभी प्रतिभागी लाभान्वित हुए। कार्यशाला में पीआईईएमआर के एसोसिएट डीन, प्रोफेसर हेमंत शर्मा, पीजीडीएम के प्रमुख तकनीकी प्रबंधकीय अनुसंधान विशेषज्ञ डॉ जॉली मसीह ने भी अपने विचार रखे।