औद्योगिक बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी
इंदौर। मालवा और निमाड़ क्षेत्र में औद्योगिक बिजली की मांग में बारह फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि उच्चदाब, निम्नदाब औद्योगिक उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदान हो रही है। जहां भी तकनीकी कठिनाई देखने को मिलती है, बिजली कंपनी के इंजीनियर व लाइन स्टाफ अत्यंत कम अवधि में समाधान करते है। श्री तोमर ने बताया कि जून 20 में औद्योगिक मांग 451 मैगावाट थी, यह जून 21 में 548 मैगावाट दर्ज की गई। इसी तरह जुलाई के चार सप्ताह के दौरान गत वर्ष औसत मांग 480 मैगावाट थी, जो इस वर्ष 546 मैगावाट दर्ज हुई है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि जून व जुलाई में प्रत्येक माह में पैंतालीस करोड़ से ज्यादा यूनिट बिजली बड़े औद्योगिक यानि उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए अधीक्षण यंत्री श्री संजय मालवीय नोडल अधिकारी के रूप में पदस्थ है।