एक लाइन की कहानी को सुपर हिट फिल्म “स्क्रीनप्ले” ही बनाता है

एक लाइन की कहानी को सुपर हिट फिल्म “स्क्रीनप्ले” ही बनाता है

इंदौर। यदि मैं आपसे कहूं कि सुपर हिट फिल्म शोले की कहानी बताइए, तो आप क्या कहेंगे? यही न कि एक डाकू उसे गिरफ्तार करने वाले पुलिस अफसर के हाथ काट देता है। उस डाकू को मारने के लिए वह पुलिस अफसर दो गुंडों की मदद लेता है और अंत में उस डाकू को मारने में सफल हो जाता है। क्या यह कहानी आपको शोले की तरह ही रोमांचक और मनोरंजक लगी? नहीं ना! क्योंकि किसी भी कहानी को एक सुपर हिट फिल्म का रूप स्क्रीनप्ले ही देता है। सारा ड्रामा स्क्रीनप्ले राइटिंग के दौरान ही क्रिएट होता है। यह कहना है इंदौर से मायानगरी मुंबई जाकर अपनी पहचान कायम करने वाले स्क्रीनप्ले राइटर और असोसिएट डायरेक्टर राजा इंदौरी का। उन्होंने सलमान खान की फिल्म रेडी अपने मेंटर इकराम अख्तर को असिस्ट करने के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बतौर स्क्रीनप्ले राइटर कई फिल्में की। अब वे घोस्टाना फिल्म के साथ असोसिएट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह फिल्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हो चुकी है। उनके आगामी प्रोजेक्ट में करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के जीवन पर बन रही फिल्म सुखदेव सरकार, नवाजुद्दीन सिद्धकी की अकबर और संजय दत्त की गॉड फादर शामिल है। उनकी नई फिल्म सन्डे सागा की शूटिंग अगले महीने से जैसलमेर में शुरू हो रही है।

सोशल मीडिया ने दिया मौका

अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए राजा इंदौरी कहते हैं कि फिल्मों में काम करने की चाहत लिए मैं जब मुंबई गया तो मुझे वहां कोई रास्ता नहीं मिला। कई राइटर और डायरेक्टर को स्क्रिप्ट सुनाई पर बात नही बनी। फिर मैंने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से जुड़े लोगों को खोजकर उनसे बात करने की कोशिश की। करीब एक साल की मेहनत के बाद इकराम अख्तर सर मुझसे मिलने के लिए तैयार हुए। उन्होंने मेरे इंटरव्यू लिया और मुझसे कुछ काम करवाए। जब उन्हें लगा कि मुझमे काबिलियत है तो उन्होंने मुझे अपनी टीम में शामिल कर लिया। नई पीढ़ी के पास सोशल मीडिया की ताकत है, जिसका उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। वे अपना टेलेंट बताने और कॉन्टेक्ट बनाने के लिए इसका बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं। आज बॉलीवुड और टीवी के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण इंडस्ट्री में अच्छे लेखकों की डिमांड काफी बढ़ गई है। बस बिना हार माने लगातार अपनी काबिलियत को निखारते हुए कोशिश करना जारी रखें, आपको सफलता जरूर मिलेगी।