हंसदास मठ पर सावन की पहली पंचमी
को नाग देवता की बांबी का पूजन
इंदौर, । बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर श्रावण माह की पहली पंचमी पर आज अग्रवाल-वैश्य समाज के अनेक घटकों की महिलाओं ने नाग देवता की बांबी का पूजन किया।
मान्यता है कि श्रावण में नाग देवता की बांबी का पूजन करने से सभी तरह के कष्टों का निवारण होता है। मठ के पं. पवनदास शर्मा के अनुसार वैश्य समाज की महिलाओं ने भी आज बड़ी संख्या मंे लाल साड़ी पहनकर नाग देवता की बांबी का दूध, पुष्प, अक्षत एवं अन्य सामग्री से पूजन किया। मठ पर प्राचीन बांबी बनी हुई है जिसमें नाग-नागिन जोड़े से निवास करते हैं। महिलाओं ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नागदेवता के लिए आटा एवं धूप-दीप समर्पित कर समाज एवं परिवार के लिए खुशहाली एवं समृद्धि की प्रार्थना की। इसके पूर्व वैश्य समाज के घरों में सुबह ठंडा खाना परोसा गया। मान्यता है कि श्रावण माह की पहली पंचमी पर नाग-नागिन का पूजन करने से परिवार में खुशहाली और समृद्धि आती है।