हंसदास मठ पर भोले बाबा का राज दरबार सजाया गया
इंदौर, । सावन के पहले सोमवार को आज बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर हंसेश्वर महादेव का फूलों, पत्तियों और वस्त्र से राज दरबार का श्रृंगार किया गया। हंस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में भक्तों ने कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते गुरू पूजा, अभिषेक एवं आरती में भाग लिया। मठ के पं. पवनदास शर्मा ने बताया पूरे सावन मास यहां लघु रूद्राभिषेक तथा प्रत्येक सोमवार को विशेष श्रृंगार का क्रम जारी रहेगा।