नवकार महामंत्र के 1.21 करोड़ सामूहिक जाप का आयोजन 1 अगस्त को,
इंदौर, । अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के आह्वान पर राष्ट्रसंत आचार्य आनंद ऋषि म.सा. के 121 वे जन्मोत्सव प्रसंग पर उपाध्याय प्रवर प.पू. प्रवीण ऋषि म.सा. के पावन सानिध्य एवं शहर में विराजित साधु साध्वी भगवंतों की निश्रा में 1.21 करोड़ नवकार महामंत्र के सामूहिक जप का वैश्विक ऑनलाइन आयोजन 1 अगस्त को होगा। देश ही नहीं, दुनिया के सभी प्रमुख गांवों, कस्बों एवं शहरों में यह अनूठा आयोजन एक साथ होगा, जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया जाएगा।
आज महावीर बाग में चल रहे चातुर्मासिक अनुष्ठान की धर्मसभा में इस अनुष्ठान के फोल्डर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर पोरवाल, मध्यप्रदेश रीजन के चेयरमैन संतोष मामा, राष्ट्रीय महासचिव मनोहर लोढ़ा, कोषाध्यक्ष दिनेश हुंडिया, कोर कमेटी सदस्य नरेंद्र मेहता, ट्रस्टी अशोक मंडलिक, सतीशचंद्र तांतेड एवं श्रीमती सुनीता छजलानी ने उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि म.सा. के सानिध्य में इस फोल्डर का लोकार्पण किया। संयोजक श्री किशोर पोरवाल एवं संतोष मामा ने बताया कि 1 अगस्त को विश्व के उन सभी स्थानों पर नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप होगा, जहां जिनशासन प्रेमी रहते हैं। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर के महावीर बाग स्थित ‘आनंद समवशरण’ से यह आगाज श्री वर्धमान स्थानक श्रावक संघ ट्रस्ट, महावीर भवन तथा उपाध्याय प्रवीण ऋषि चातुर्मास समिति के तत्वावधान तथा जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन के संयोजकत्त्व में होने जा रहा है। शहर के 12 धर्मस्थलों पर भी यह अनुष्ठान एक साथ होगा पुणे राम उल्लेखनीय है कि नवकार महामंत्र की साधना पद्धति से हजारों लोग प्रतिवर्ष ला लेकर तन, मन को स्वस्थ बनाते हैं ।