प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमालनाथ ने मंदसौर ज़िले के प्रदेश के आबकारी मंत्री के क्षेत्र खंखरई गाँव में ज़हरीली शराब में तीन लोगों की दुखद मौत की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि शिवराज सरकार इस इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच की तत्काल घोषणा करे।
प्रदेश में शिवराज सरकार के आने के बाद अवैध शराब का व्यापार पूरे प्रदेश में फल-फूल रहा है , शराब माफ़ियाओ के हौसले बुलंद है , प्रदेश के कई हिस्सों में ज़हरीली शराब से कई लोगों की मृत्यु पिछले कुछ समय में हो चुकी है , आबकारी मंत्री के क्षेत्र में ज़हरीली शराब की यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है ?
शिवराज सरकार इसे रोकने में गंभीर नही दिख रही है ?
ना माफिया 10 फ़िट नीचे गढ़ रहे है , ना टंग रहे है , ना लटक रहे है ? ना हमारे मुख्यमंत्री जी का अलग मूड नज़र आ रहा है ?
कमलनाथ जी ने सरकार से इस घटना में मृत प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10 -10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की माँग की है , साथ ही अस्पताल में भर्ती लोगों के सरकारी खर्च पर इलाज की समुचित व्यवस्था करने व पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की माँग की है।
इस घटना को लेकर उन्होंने कांग्रेस का एक जाँच दल बनाने की भी घोषणा की है। जो मौक़े पर जाकर पूरे मामले की जाँच कर , पीड़ित परिवारों से मिल कर ,इसकी पूरी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा।
जाँच दल में –
– श्री नवकृष्ण पाटिल ( अध्यक्ष मंदसौर कांग्रेस कमेटी )
-श्री राजकुमार अहीर ( वरिष्ठ कांग्रेस नेता )
-श्री उमराव सिंह गुर्जर
को शामिल किया गया है।