हंसदास मठ के संस्थापक बाबा हंसदास की समाधि एवं चरण पादुकाओं का पूजन

हंसदास मठ के संस्थापक बाबा हंसदास की
समाधि एवं चरण पादुकाओं का पूजन हुआ

इंदौर, । बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में आज सुबह मठ के संस्थापक स्वामी बाबा हंसदास महाराज एवं आश्रम से जुड़े बाबा सियाराम दास, बाबा रामस्वरूप दास, बाबा रामरतन दास प्रथम एवं द्वितीय, बाबा शेषनारायण दास की समाधियों पर गंगाजल, दुग्ध एवं सुगंधित द्रव्यों से अभिसिक्त कर चरण पादुकाओं का पूजन संस्थान के अधिष्ठाता हंस पीठाधीश्वर श्रीमहंत रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में किया गया। दोपहर में पंचमुखी चिंताहरण हनुमानजी की मनोहारी प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार कर चोला चढ़ाया गया तथा जयघोष के बीच धर्मध्वजा फहराकर उनसे कोरोना की तीसरी लहर से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। भजन गायक संजय उपाध्याय ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया।
मठ के पं. पवन दास शर्मा ने बताया कि गुरूपूर्णिमा पर आज विधायक पं. संजय शुक्ला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक, परशुराम सेना के प्रदेश प्रमुख पं. वीरेंद्र शर्मा, कैलाश पाराशर, पूर्व पार्षद दीपक जैन टीनू, श्याम अग्रवाल सहित अनेक विशिष्टजनों ने भी मठ पहुंचकर भक्तों के साथ श्रीमहंत रामचरण दास महाराज का पाद पूजन किया। महाआरती में सीमित संख्या में भक्तांे ने भाग लिया। इस अवसर पर शॉल-श्रीफल भेंटकर महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज का सम्मान भी किया गया।
श्रावणी अनुष्ठान – पं. पवनदास शर्मा के अनुसार हंसदास मठ पर श्रावण के पूरे माह हंसेश्वर महादेव एवं काशी विश्वनाथ के समक्ष धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इसमें प्रतिदिन सुबह रूद्राभिषेक तथा दोपहर में पं. राजेश शास्त्री द्वारा अभिषेक पूजन, आरती एवं श्रृंगार होंगे।