अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण परिचय सम्मेलन में 30 देशों के प्रत्याशी शामिल होंगे

अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण परिचय सम्मेलन में 30 देशों के प्रत्याशी शामिल होंगे

इंदौर, । अंतर्राष्ट्रीय ब्राम्हण मैत्री संघ के तत्वावधान में आगामी 28 अगस्त से ऑनलाईन युवक-युवती परिचय सम्मेलन का दिव्य आयोजन होने जा रहा है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस आयोजन को समस्त ब्राम्हण बंधुओं के लिए अनूठा एवं उपयोगी बताते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की है। मैत्री संघ के अध्यक्ष अनमोल तिवारी एवं संदीप जोशी ने बुधवार को गृहमंत्री से भेंट कर उन्हें विस्तृत जानकारी प्रदान की।
संघ के महासचिव आशुतोष दुबे ने बताया कि इस ऑनलाइन युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन में दुनिया के करीब 30 देशों के ब्राम्हण प्रत्याशी भाग लेंगे। यह संभवतः पहला अवसर है जब ब्राम्हण समाज में इतने व्यापक पैमाने पर परिचय सम्मेलन का आयोजन होगा। यह परिचय सम्मेलन करीब 15 दिनों तक लगातार डब्ल्यू.डब्ल्यूडब्ल्यू. ब्राम्हण ब्याह डॉट कॉम / डिजिटल बुक पर जारी रहेगा और इच्छुक पालकों एवं प्रत्याशियों के लिए पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। सम्मेलन में ब्राम्हण समाज की अनेक हस्तियां भी शामिल होंगी। अनमोल तिवारी एवं आशुतोष दुबे के अनुसार सर्व ब्राम्हण डिजिटल पत्रिका के साथ परिचय सम्मेलन संबंधी अन्य जानकारियों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी आयोजकों को बधाई दी। मैत्री संघ के पदाधिकारियों ने भी उन्हें प्रदेश को आतंक मुक्त बनाने के उनके संकल्प एवं कदमों के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किए।