लाल मंदिर एवं हनुमान मंदिर पर राधे राधे बाबा के भक्तों द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव
इंदौर, 22 जुलाई। कड़ाबीन, बड़ा गणपति स्थित लाल मंदिर पर महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा महाराज के सान्निध्य में गुरू पूर्णिमा पर शनिवार 24 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक राधे राधे भक्त मंडल के तत्वावधान में गुरूपूजन का आयोजन होगा। इसी तरह अगले दिन 25 जुलाई को छत्रीपुरा मेनरोड स्थित श्रीराम हनुमान मंदिर पर भी महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा के भक्तों द्वारा सुबह 10 बजे से देर शाम तक गुरू पूजन के अनुष्ठान आयोजित होंगे।