श्री श्रीविद्याधाम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव 24 को

श्री श्रीविद्याधाम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव 24 को


इंदौर,। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष में शनिवार 24 जुलाई को विभिन्न अनुष्ठान होंगे। प्रातः 9 बजे से 21 विद्वानों द्वारा आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में ब्रम्हलीन स्वामी श्री गिरिजानंद सरस्वती ’भगवन’ की चरण पादुकाओं का पूजन किया जाएगा।
आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शनिवार 24 जुलाई को सुबह 8 बजे पूज्य श्री गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की चरण पादुकाओं को षोडशोपचार पूजन, अभिषेक एवं आरती के बाद सुबह 9 बजे से भक्तों द्वारा गुरूदेव की चरण पादुकाओं का पूजन किया जाएगा।

रविवार 8 अगस्त को हरियाली अमावस्या के दिन आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ का पुण्यतिथि महोत्सव भी मनाया जाएगा। इस दौरान सुबह ‘भगवन’ की चरण पादुकाओं का षोडशोपचार पूजन, अभिषेक एवं आरती के बाद आमंत्रित कन्याओं, संतों एवं भूदेवों के लिए महाप्रसाद का आयोजन होगा। आश्रम में निर्मित पूज्य ‘भगवन’ के मंदिर का मनोहारी श्रृंगार भी किया जाएगा