कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का किया गया निरीक्ष*
इंदौर। कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते शहर के अस्पतालों में व्यवस्था के साथ ही टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है। इंदौर के कई अस्पतालों में जहां नए ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए गए हैं, वहीं कोरोना से बचाव के लिए अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने को शहर की प्रमुख हस्तियों द्वारा बुधवार को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जिसमें पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, डॉ. निशांत खरे, अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, देवेंद्र रघुवंशी ने अस्पताल की व्यवस्था को देखा, समझा और वे सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ठ नजर आए। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था के साथ ही इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया की भी सराहना की।
निरीक्षण के समय इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एम. एस. राणावत, एडिशनल डायरेक्टर आर. सी. यादव, चीफ कोआर्डिनेटर कोविड डॉ. दीप्ती सिंह हाड़ा के साथ ही डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इंडेक्स अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पूर्ण समर्पित भाव से मरीज़ों की सेवा की थी।
इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने बताया कि “वर्तमान में इंडेक्स अस्पताल में तीसरी लहर को लेकर सभी तरह की तैयारियां की जा रही है। तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट द्वारा अपने स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी गई। साथ ही पहले से मौजूद ऑक्सीजन प्लांट के अलावा न्यू ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया, जो कि 97.7% तक शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध करवाता है। यह प्लांट 24 घंटे बिना रुके चलेगा, जिसके दोनों यूनिट में प्रतिदिन 600 जंबो सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होती है। यदि कोविड की तीसरी लहर आती है तो अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आएगी।”