शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व सुगम बनाने हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा किये जा रहे है लगातार प्रयास*
इंदौर – इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व सुगम एंव सरल बनाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल पाटीदार द्वारा शहर के 6 प्रमुख चौराहों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया गया हैं। जिनके द्वारा अनाउंसमेट के माध्यम से वाहन चालकांे को यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया जायेगा।
इंदौर शहर में संचालित ऑटो रिक्शा, सीटी वेन, मैजिक वाहन जिनके द्वारा 20 से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लघंन किया हैं ऐसे 03 ऑटो रिक्शा, 08 सीटी वैन तथा 10 मैजिक वाहन चालकों के लायसेंस एंव रजिस्ट्रेशन निरस्त किये जाने हेतु सूची क्षैत्रिय परिवहन अधिकारी जिला इंदौर को भेजी गई हैं।
ऐसे ऑटो रिक्शा, मैजिक, सीटी वैन चालक जो बिना वर्दी व नेम प्लेट के वाहन चला रहे है, के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसमे 189 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। इंदौर पुलिस का यह अभियान आगे भी निरन्तर जारी रहेगा। अतः वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें व असुविधा से बचे।