अखंड धाम पर 22 से 24 जुलाई तक तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव
इंदौर, । बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम पर 22 से 24 जुलाई तक तीन दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव का शुभारंभ गुरूवार को सुबह 9 बजे अखंड रामायण पाठ के साथ होगा। आश्रम समिति के हरि अग्रवाल, सचिन सांखला एवं मोहनलाल सोनी ने बताया कि शुक्रवार 23 जुलाई को दोपहर 3 से 6 बजे तक अखंड रामायण पाठ का विराम होगा एवं संपूर्ण गीता पाठ के साथ संत-महात्माओं द्वारा गुरू महिमा पर आधारित भजन-कीर्तन एवं प्रवचन होंगे। शनिवार 24 जुलाई को सुबह 8 बजे से गुरू पूजन एवं गुरू गीता पाठ के बाद 9 बजे सदगुरूदेव भगवान की पूजा तथा दोपहर 12 बजे महाआरती के आयोजन होंगे। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते सभी भक्तों से नियमों का पालन करने एवं सीमिति संख्या में आकर गुरूपूजन का लाभ उठाने की अपील की गई है। आश्रम पर 19 से 25 दिसंबर तक 54वां अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।