कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड की बैठक सम्पन्न

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड की बैठक सम्पन्न

P

इंदौर। देश और शहर में तीसरी लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसके लिए व्यापारी वर्ग ने मैदान संभालने के लिए बैठक का आयोजन किया है। जिसमे कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक के लिए सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। बैठक में सभी ने कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व देश व राज्य स्तर पर जनजागरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया हैं। देश और प्रदेश स्तर पर चलने वाले इस अभियान में व्यपारी वर्ग उधोग जगत के साथ ही आमजनों को भी इसमे जागरूक करेंगे। जागरूकता अभियान के लिए अलग अलग टीम का गठन किया जाएगा। जिसमे सभी व्यापारी वर्ग लोगो को सोशल डिस्टेनसिंग के साथ ही मास्क ओर सेनिटाइजर करने का आग्रह करेंगे। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन शाह, रमेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने जिस प्रकार से जन जीवन प्रभावित किया है। उससे आम नागरिक के साथ ही व्यपारी वर्ग भी नही उभर पाया है। अब कोरोना की तीसरी लहर ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। आमजनों में तीसरी लहर की धारणा को दूर करने के उद्देश्य से ही यह जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमे सभी को तीसरी लहर से बचाव व सावधानी अपनाने की अपील की जाएगी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड एसोसिएशन की बैठक में मुख्य अतिथि ग्वालियर से दीपक पमनानी, धीरेन शाह, गोविंद मखीजा, राजू तख्तानी सहित 20 संस्थानों के व्यापारी वर्ग सहित आमजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शुभम खंडेलवाल ने किया एवं आभार उमेश तिवारी ने माना।