पीपली बाजार उपाश्रय में भक्तिपूर्णाश्री
म.सा. का मंगल प्रवेश सौल्लास संपन्न
इंदौर। पीपली बाजार महावीर मार्ग स्थित श्वेतांबर जैन उपाश्रय पर आज सुबह पूज्य साध्वी श्री अर्चपूर्णाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या पूज्य साध्वी श्री भक्तिपूर्णाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश पूज्य प्रन्यासश्री प्रसन्नचंद्र सागर म.सा. की निश्रा में सौल्लास संपन्न हुआ। साध्वी मंडल चतुर्विद संघ ने सुक्रत फंड पीपली बाजार से उपाश्रय में मंगल प्रवेश किया। इस अवसर पर श्री अर्बुद गिरिराज जैन श्वेतांबर तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट की ओर से पारसमल बोहरा, मंत्री राजकुमार सुराणा, शेखर गेलडा, ललित सुराणाना, राजेंद्र गुगलिया, मनीष सुराणा, चंद्रप्रकाश चैरड़िया, महेंद्र सुराणा एवं प्रकाश गेलडा आदि ने उनकी गरिमापूर्ण अगवानी की। समाजबंधुओं ने भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।