महावीर भवन से महावीर बाग तक निकले जुलूस से समूचा माहौल हुआ महावीरमय
इंदौर, . आज सुबह इमली बाजार, राजवाडा स्थित महावीर भवन से निकले चातुर्मासिक मंगल प्रवेश जुलूस ने शहर के इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया, जब तीन-तीन की कतार में तीन कि.मी. लंबी मानव श्रृंखला बनाकर भक्तों ने उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि एवं अन्य संतों का अभिवादन किया, बल्कि सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग निरंतर करने की प्रेरणा भी दी। इस श्रृंखला को आनंद श्रृंखला नाम दिया गया था। जुलूस के कारण राजवाड़ा, खजूरी बाजार, गोराकुंड, बड़ा गणपति तक समूचा माहौल महावीरमय बन गया।
स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में निकले इस जुलूस के संयोजक राजेंद्र बोडाना, संतोष मामा एवं श्रीमती सुनिता छजलानी ने बताया कि बैंड बाजों, मंगल कलशधारी तथा वंदनवार एवं पताकाएं फराहते महिलाएं और कन्याएं, श्रावक संघ, श्वेतांबर जैन महासंघ, फेडरेशन, युवा एवं महिला संगठनों के कार्यकर्ता पूरे समय अनुशासित ढंग से जुलूस में शामिल रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष नेमनाथ जैन, चातुर्मास समिति के प्रमुख संयोजक अचल चैधरी, महामंत्री रमेश भंडारी एवं प्रचार प्रसार समिति के संयोजक प्रकाश भटेवरा तथा जिनेश्वर जैन सहित शहर के सभी प्रमुख श्रीसंघों के पदाधिकारी भी जुलूस में शामिल हुए। महावीर भवन से सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि म.सा., प.पू. तीर्थेश ऋषि म.सा., दक्षिण ज्योति महासती आदर्शज्योति म.सा. ठाणा 4 ने जैसे ही बाहर आकर भक्तों का अभिनंदन किया, गुरूदेव अमर रहे, महावीर स्वामी के जयघोष से राजवाडा क्षेत्र गूंज उठा। गरबा करने वाली कन्याओं और 21 सांस्कृतिक मंडलियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इसके बाद तो जुलूस जैसे जैसे आगे बढ़ता गया, संतों के अभिवादन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का जोश भी उफान पर आने लगा। खजूरी बाजार, गोराकुंड, टोरी कार्नर, बड़ा गणपति तक नागरिकों ने कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए भीड़ बढ़ाए बिना, अपने-अपने निवास के सामने खड़े होकर संतों का अभिवादन किया।