पीपली बाजार उपाश्रय में आज साध्वी भक्तिपूर्णाश्री म.सा. का मंगल प्रवेश
इंदौर, । पीपली बाजार महावीर मार्ग स्थित श्वेतांबर जैन उपाश्रय पर पूज्य साध्वी श्री अर्चपूर्णाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या पूज्य साध्वी श्री भक्तिपूर्णाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश रविवार 18 जुलाई को प्रातः 9 बजे पूज्य प्रन्यासश्री प्रसन्नचंद्र सागर म.सा. की निश्रा में होगा। साध्वी मंडल चतुर्विद संघ सुक्रत फंड पीपली बाजार से उपाश्रय में प्रवेश करेगा। श्री अर्बुद गिरिराज जैन श्वेतांबर तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट के पारसमल बोहरा, मंत्री राजकुमार सुराणा, शेखर गेलडा, राजेंद्र गुगलिया, चंद्र्रप्रकाश चौरड़िया, महेंद्र सुराणा एवं प्रकाश गेलडा ने समाज बंधुओं से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समारोह में पधारने का आग्रह किया है।