महावीर बाग में प्रवीण ऋषि म.सा. का चातुर्मास महोतसव 23 जुलाई से

महावीर बाग में प्रवीण ऋषि म.सा. का चातुर्मास महोत्सव  23 जुलाई से

इंदौर, । श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग पर राष्ट्रसंत आचार्य भगवंत श्री आनंदऋषि म.सा. के सुशिष्य एवं संस्कार क्रांति के प्रणेता श्रमणसंघीय उपाध्याय प्रवर प.पू. प्रवीण ऋषि म.सा. , मधुर गायक तीर्थेश ऋषि म.सा. ठाणा 4 एवं दक्षिण ज्योति महासती श्री आदर्शज्योति म.सा. ठाणा 4 का चातुर्मास 23 जुलाई से प्रारंभ होगा। इसके पूर्व रविवार 18 जुलाई को सुबह 8 बजे इमली बाजार स्थित महावीर भवन से भव्य मंगल जुलूस निकाला जाएगा जो खजूरी बाजार , गोराकुंड, बड़ा गणपति होते हुए महावीरबाग पहुंचेगा जहां प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक ऑनलाईन प्रवचन तथा जप-तप, त्याग एवं ध्यान आदि आध्यात्मिक आयोजन होंगे। इसकी व्यापक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नेमनाथ जैन, महावीर बाग चातुर्मास समिति के प्रमुख संयोजक अचल चौधरी, महामंत्री रमेश भंडारी एवं प्रचार प्रसार समिति के संयोजक प्रकाश भटेवरा तथा जिनेश्वर जैन ने आज पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उपाध्याय श्री प्रवीण ऋषि म.सा. का इंदौर में यह पांचवा सान्निध्य होगा। इसके पूर्व 1996, 2002, 2003 एवं 2004 में भी उनका सान्निध्य एवं सत्संग मिल चुका है। प्रवीण ऋषि म.सा. ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना काल के दौरान अनेक बदलाव आए हैं। इस बार प्रवचन के साथ प्रशिक्षण पर भी जोर दिया जाएगा। वे पिछले दो वर्षों से मरने की कला भी सिखा रहे हैं। इस दौरान भगवान महावीर की कथा भी सुनाई जाएगी जो नब्बे दिनों तक चलेगी। चातुर्मास के दौरान आचार्य भगवंत आनंद ऋषि के 121वें आनंद जन्मोत्सव का आयोजन भी एक अगस्त से 9 अगस्त तक किया जाएगा।
महावीर बाग में चातुर्मास महोत्सव प्रारंभ होने के पूर्व रविवार 18 जुलाई को सुबह 8 बजे इमली बाजार के महावीर भवन से भव्य मंगल प्रवेश जुलूस बैंडबाजों सहित निकलेगा। जुलूस में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें सड़क के दोनों ओर तीन-तीन की पंक्तियांे में समाजबंधु खड़े होकर महाराजश्री का अभिवादन करेंगे और 21 सांस्कृतिक मंडल अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देते हुए चलेंगे। प्रयास यही है कि जुलूस के माध्यम से कोरोना के नियमों का पूरी तरह व्यवस्थित पालन किया जाए।