रतनबाग स्थित शंखेश्वर धाम पर आज अर्चपूर्णाश्रीजी म.सा. का मंगल प्रवेश

रतनबाग स्थित शंखेश्वर धाम पर आज अर्चपूर्णाश्रीजी म.सा. का मंगल प्रवेश

इंदौर, ।  रतनबाग कालोनी एरोड्रम रोड स्थित शंखेश्वर धाम पर चातुर्मास महोत्सव की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। रतनबाग जैन श्रीसंघ के नरेंद्र बोथरा, ललित सुराना, महेंद्र बापना एवं मनोहर गोखरू ने बताया कि प.पू. अमिपूर्णाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या प.पू. अर्चपूर्णाश्रीजी म.सा., पंक्तिपूर्णाश्रीजी म.सा., युक्तिपूर्णाश्रीजी म.सा. एवं सुक्तिपूर्णाश्रीजी म.सा. का मंगल प्रवेश जुलूस शुक्रवार 16 जुलाई को 8.30 बजे नरेंद्र कुमार-डाॅ. चंदनबाला बोथरा एवं डाॅ. निपूर्ण-अक्षिता बोथरा के अंबिकापुरी एक्सटेंशन (खेत वाली गली) स्थित निवास से प्रारंभ होकर कान्यकुब्ज नगर, विद्याधाम के सामने से होते हुए रतनबाग श्रीसंघ, शंखेश्वर धाम पहुंचेगा, जहां धर्मसभा होगी। जुलूस में बैंड-बाजे एवं वंदनवार भी होंगे। रतनबाग श्रीसंघ एवं ट्रस्ट मंडल की ओर से इस दौरान कोरोना प्रोटोकाॅल के नियमों का पालन करने का आग्रह सभी स्वजनों से किया गया है। प.पू. अर्चपूर्णाश्रीजी म.सा. आदिठाणा सहित भवानीमंडी राजस्थान से पधारे हैं। शुक्रवार 23 जुलाई से रतनबाग श्रीसंघ के तत्वावधान में शंखेश्वर धाम पर चातुर्मास महोत्सव का शुभारंभ होगा।