बढ़ती महंगाई को लेकर क्रांगेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
इंदौर। बढ़ती महंगाई से त्रस्त आम नागरिक आज अपनी व्यथा किसी को नही कह सकता और न बोल सकता है। ऐसे में कांग्रेस ने पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपनी बात आमजन रख सके और उसमे अपनी परेशानी बया कर सके, इसके लिए राज्य और प्रदेश स्तर पर पोस्ट कार्ड अभियान कांग्रेस नेत्री सोनिया शुक्ला के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। रीगल तिराहे पर विधिवत आज पोस्ट कार्ड अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें आने जाने वाले राहगीरो के साथ-साथ घरेलू कामकाजी महिलाओं से पोस्ट कार्ड भरवाए गए। जिसमे महंगाई सहित अन्य मुद्दों उनके द्वारा लिखे गए। आमजन द्वारा लिखे गए इन पोस्ट कार्ड को इकट्ठा कर भोपाल व दिल्ली भेजा जाएगा ताकि आमजन की आवाज भाजपा सरकार तक पहुँच सके। अभियान संयोजल सोनिया शुक्ला ने बताया कि पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत सुबह देपालपुर से की गई, जहाँ ग्रामीणों से महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर यह पोस्ट कार्ड भरवाए गए। इसी के साथ इंदौर में भी रीगल चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरो ने बढ़ती महंगाई को लेकर अपनी प्रतिकिरिया व्यक्त की। पोस्ट कार्ड अभियान में लगभग 1000से अधिक पोस्ट कार्ड भरवाए गए। यह पोस्ट कार्ड अभियान पखवाड़े तक चलाया जाएगा। जिसमे आमजन की समस्या सहित महंगाई के मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किये जा रहे है। यह अभियान महू, राउ, देपालपुर, सांवेर सहित कई शहरों में चलाया जाएगा। जिसे एकत्रित कर प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री तक पहुचाए जाएंगे ओर महंगाई मुद्दों को लेकर ज्ञापन भी कांग्रेस द्वारा दिया जाएगा। रीगल चौराहे पर चले पोस्ट कार्ड अभियान में देवेंद्र सिंह यादव, चन्द्रकान्त कुंजीर सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल थे।