आरोपियों के कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकल एवं 02 एक्टीवा सहित कुल 08 दुपहिया वाहन बरामद

आरोपियों के कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकल एवं 02 एक्टीवा सहित कुल 08 दुपहिया वाहन बरामद

इन्दौर – पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी तथा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें सनलिप्त अपराधियो की पतारसी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन3 श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे विशेष अभियान चलाकर वाहन चोरों की एक गैंग को पकड़कर शहर के विभिन्न थानो से चोरी किये दोपहिया वाहनो को जप्त करनें में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना हीरानगर की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 14.07.2021 को दो अलग-अलग स्थानो पर सघन चेकिंग व गश्त के दौरान जहरीली शराब ले जा रहे 02 बदमाशो को घेराबंदी कर पकडा जा कर, उनके पास से 5-5 लीटर जहरीली शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान पूछताछ करनें पर आरोपियों ने अपना नाम 1. संदीप डावर पिता घनश्याम डावर जाति भील उम्र 20 साल निवासी 557 न्यू गौरीनगर पुलिस थाना हीरानगर जिला इन्दौर स्थाई पता 23 उमरिया कालोनी पुलिस थाना किशनगंज जिला इन्दौर, 2. लखन उर्फ विकास पिता बबलु नामदेव उम्र 21 साल निवासी कंण्ल्डिपुरा मल्हारगंज इन्दौर का होना बताया। वाहनो के संबंध में पूछताछ करनें पर हीरो होण्डा मोटरसाइकल सीबीजेड थाना हीरानगर व होन्डा एक्टिवा थाना मल्हारगंज से चोरी करना बताया। उक्त जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीमों द्वारा प्रथक-प्रथक गंभीरता व कड़ाई से गहन पूछताछ की तो चोरी के 04 अन्य वाहन भी अलग – अलग थाना क्षेत्रो से चोरी करना बताया जिन्हें जप्त किया गया तथा अभियुक्तो के नाबालिग साथी के कब्जे से भी 02 मोटर साईकल चोरी की जप्त जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार आरोपियों से 6 मोटरसाइकिल एवं दो एक्टिवा वाहन सहित कुल 8 दोपहिया वाहनों को विधिवत जप्त किया गया है जप्त वाहनो की कुल कीमत लगभग 05 लाख रुपये है। आरोपियो के विरुद्ध थाना हीरानगर के अलावा अन्य थानो पर भी विभिन्न किस्म के आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वाहन चोरी आदि की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा व उनकी टीम के सउनि राजूलाल, सउवि किशनलाल, प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर. महेन्द्र, आर. इमरत यादव, आर. विशाल जादौन, आर. सुनील बाजपेई, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. मुकेश जादौन, आर. विजय सिंह, आर. अनिल परमार तथा आर. संदीप मण्डलोई की सराहनीय भूमिका रही ।