गीता भवन में इस बार चातुर्मास महोत्सव का  शुभारंभ 24 जुलाई से

गीता भवन में इस बार चातुर्मास महोत्सव का
शुभारंभ 24 जुलाई से

स्वामी प्रणवानंद आएंगे

इंदौर, । मनोरमागंज स्थित गीता भवन पर इस बार चातुर्मास महोत्सव का शुभारंभ गुरूपूर्णिमा 24 जुलाई को होगा। वृंदावन के महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती महाराज शनिवार 24 जलाई से रक्षाबंधन 22 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह से 9 से 10 एवं सांय 5.30 से 6.30 बजे तक अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। गुरू पूर्णिमा महोत्सव 24 जुलाई को सुबह 10 बजे से मनाया जाएगा।
गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, सचिव राम ऐरन एवं सत्संग समिति के संयोजक रामविलास राठी ने बताया कि इस बार भी श्रावण माह में प्रत्येक सोमवार को सुबह 10.15 बजे से 11 ब्राम्हणों द्वारा रूद्राभिषेक का आयोजन भी होगा। प्रवचन श्रृंखला में स्वामी प्रणवानंद सरस्वती 24 जुलाई से 31 जुलाई तक शिव महापुराण के तात्विक विवेचन पर तथा रविवार एक अगस्त से रविवार 22 अगस्त तक उपनिषद वेदांत पर अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। गीता भवन सत्संग सभागृह में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए भक्तों के लिए सोशल डिस्टेंस के अनुरूप बैठक व्यवस्था रहेगी। भक्तों से आग्रह किया गया है कि वे मास्क पहनकर ही सत्संग स्थल पधारें तथा सेनेटाईजर से हाथ धोने की सुविधा का भी लाभ उठाएं। चातुर्मास के दौरान विभिन्न उत्सवों पर भी गीता भवन की परंपरा के अनुसार आयोजन किए जाएंगे।