मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पथ विक्रेताओं व ऑटो चालकों के हालचाल जाने

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पथ विक्रेताओं व ऑटो चालकों के हालचाल जाने

इंदौर . मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर शहर भ्रमण के दौरान अचानक कलेक्टर कार्यालय के पास अपना काफिला रूकवाया और वहाँ फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आत्मीयतापूर्वक उनके हालचाल जाने। इस दौरान श्री चौहान पथ विक्रेता श्री प्रकाश कुशवाहा के ठेले पर पहुँचे और स्ट्रीट वेंडर योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर श्री मनीष सिंह को निर्देश दिए कि श्री कुशवाहा को स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ दिलाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान निकट ही सब्जी बेच रही सुंदर बाई, गीता बाई और आशा जाट से भी जाकर मिले। सुंदर बाई मुख्यमंत्री श्री चौहान को अचानक सामने देखकर हतप्रभ रह गई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गंगवाल बस स्टैंड के पास भी अपना क़ाफ़िला रुकवाया और वहाँ ऑटो चालकों के बीच पहुँचकर आत्मीयता के साथ उनका हालचाल जाना। उन्होंने ऑटो चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने के लिये प्रेरित किया और सभी ऑटो चालकों को वैक्सीनेशन कराने की सलाह दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आटो चालकों से उनकी दैनंदिनी की भी जानकारी ली। उन्होंने शुरूआत में ही उनसे आटो चलाने में किस तरह की दिक्कतें होती हैं, यह पूछा। राशन और कोविड टीकाकरण की भी जानकारी ली। आटो चालकों ने बताया कि उन्हें सरकारी दुकान से राशन प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की सरलता और सहज व्यवहार से हर्षित आटो चालकों ने मामाजी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें विदाई दी।