इंदौर आयुर्वेदिक औषधि विक्रेता संघ द्वारा अष्टांग काॅलेज को उपकरण भेंट
इंदौर,। इंदौर आयुर्वेदिक औषधि विक्रेता संघ द्वारा शासकीय अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय को 10 डिजिटल बीपी मशीनें अपने पूर्व अध्यक्ष स्व. सुरेश शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर भेंट की गई। संघ के अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव ने बताया कि गत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान बायपास पर प्रवासी नागरिकों को भोजन एवं पानी की सेवा करते हुए कोरोना का शिकार हो जाने के कारण स्व. सुरेश शर्मा का निधन हो गया था। उनकी स्मृति में संघ द्वारा अष्टांग आयुर्वेदिक महाविद्यालय को उक्त मशीनें भेंट की गई। इसी तरह संस्था के सचिव हेमंत पाटनी के पूज्य पिताश्री स्व. निर्मलकुमार पाटनी की 20वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में पाटनी परिवार की ओर से महाविद्यालय को एक इलेक्ट्रिक बायलर एवं एक फार्मलिंन चेंबर भी समर्पित किया गया। समारोह में अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. एस.के. दास, डाॅ. एस.के. नायक तथा औषधि विक्रेता संघ के संरक्षक लोकेश जोशी, सहसचिव शरद खाम्बेटे, उपाध्यक्ष आशीष दुबे आदि भी उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अखिलेश भार्गव ने किया और आभार माना डाॅ. नीरज कानूनगो ने।