लायंस क्लब आॅफ इंदौर सिटी के नए पदाधिकारियों की शपथ विधि
इंदौर । लायंस क्लब आॅफ इंदौर सिटी की अध्यक्ष संतोष मकवाना एवं अन्य पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह ग्राम कनाड़िया, बेगमखेडी स्थित प्रकृति की गोद में बने रिसोर्ट मंे प्रथम वाइस गवर्नर साधना सोडानी, पीडीजी लायन गवर्नर जवाहर बियाणी, रीजन चेयरपर्सन ला. दिनेश रणधर, की विशेष उपस्थिति एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर नए लायन सदस्यों को शपथ ला. जवाहर बियाणी ने दिलाई एवं क्लब के सेवा कार्यों की जानकारी ला. एस.पी. नामदेव ने दी। मुख्य अतिथि सत्यनारायण पटेल ने नई अध्यक्ष संतोष मकवाना एवं नई कार्यकारिणी के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए लायन्स से आग्रह किया कि वे अपने सेवा कार्यों का विस्तार दूरदराज के गांवों तक भी फैलाएं। समारोह में वरिष्ठ लायन के.पी. माहेश्वरी, ला. जी.एस. जोशी ला. दिलीप मेहता सहित शहर के विभिन्न लायन्स क्लबों के प्रतिनिधि कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए शामिल हुए। संचालन ला. सुनील त्रिवेदी ने किया और आभार माना क्लब की सचिव ला. मंजू सिंह ने।