विश्व जागृति मिशन मंडल के सदस्यों ने आन लाइन ललितार्चनम एवं श्रीयंत्र पूजन किया
इंदौर,11 जुलाई। प्रख्यात संत आचार्यश्री पूज्य सुधांशु जी महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के शिष्यों ने आन लाइन
ललितार्चनम एवं श्रीयंत्र पूजन किया।
मिशन के महासचिव कृष्णमुरारी शर्मा, दिलीप बड़ोले, राजेश विजयवर्गीय , विजय कुमार पांडे ने बताया की गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिवस तीन सौ से अधिक आचार्य सुधांशु महाराज के शिष्यों ने लक्ष्मी एवं श्रीयंत्र के विशेष पूजन घरों में जोड़े सहित किया।
ललितार्चनम एवं श्रीयंत्र पूजन हमारे शास्त्रों के अनुसार धनतेरस एवं नवरात्रि के अंतर्गत श्रीयंत्र के पूजन का विशेष महत्व एवं फलदायी बताया गया है।
पूज्य श्री आचार्य सुधांशु जी महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन ,इंदौर मंडल परिवार द्वारा गुप्त नवरात्रि का प्रथम दिवस , अद्भुत सयोग में पहली बार किये जाने वाला ललितार्चान , श्रीयंत्र पूजन एवं लक्ष्मी पूजन विद्वान पंडितों के माध्यम से सम्पन्न हुआ ।
घनश्याम पटेल, विजय पांडेय , अनिल शर्मा बंटी ,दिलीप बड़ोले , राजेश विजयवर्गीय ,श्रीमती वंदना शर्मा , चिन्तामणि बड़ोले , राज कुमारी विजयवर्गीय ,स्वीटी शर्मा एवं मिशन परिवार के करीब तीन सौ से अधिक परिवार ने भी झूम के माध्यम से अपने घरों में पूजन किया ।