” मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल”
संदला संवाददाता……
विजय दिवेदी की…….
रिपोर्ट-:
वैक्सीनेशन की जानकारी नहीं दे पा रहा,
प्रशासन, रोज सैकड़ों लोग होते हैं,
परेशान अपने नंबर के इंतजार में घंटों लाइन में खड़े रहकर भी नहीं लग रही वैक्सीन
संदला – आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र संदला वैक्सीन सेंटर पर आज सेकंड डोज 45+ के 108 लोगों व 18 + 57 को टीकाकरण किया गया परंतु वैक्सीन कम मिलने से 18 से 44 वर्ष की लोग भी खाली हाथ घर लौट रहे हैं जिससे आज 200 से अधिक लोगों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा वैक्सीनेशन के लिए लोग सुबह 7;00 बजे से ही टीका लगवाने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते हैं लेकिन फिर भी वैक्सीन कम होने के कारण उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ता है टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में काफी जागरूकता दिखाई दे रही है लोग काफी उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं,
इस दौरान A.N.M कंचन भवेल, A.N.M माया बर्मन, सहायक नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह राठौड़, पर्यवेक्षक अनीता चौहान, आगनबाड़ी कार्यकर्ता बसंती बाई सिंगार, अंगुरबाला, आशा कार्यकर्ता, गौरवशाली चरपोटा, हंसा सोलंकी एवं शिक्षक जितेंद्र सिंह राठौर, लालू सिंगार, एवं साहिका राधा बाई सहयोगी दिपक सिंह राठौर मीडिया कर्मी संजय द्विवेदी, राहुल सिंह चौहान, विजय द्विवेदी आदि का सहयोग रहा! ,