योगी जी की, जनसंख्या नियंत्रण नीति सराहनीय, और प्रशंसनीय, लेख, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल!

जनसंख्या नियंत्रण नीति
अंतर राज्य लेख….. 

लेख-: 
धर्मेंद्र श्रीवास्त्तव……. 

मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल……
सराहनीय नीति,

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी जी की, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर,

नीति का महत्वपूर्ण अंग,

एक लड़की के बाद नसबंदी कराने पर ₹100000 की प्रोत्साहन राशि,

दो से ज्यादा संताने तो,

ना तो नौकरी ना ही चुनाव लड़ पाएंगे प्रत्याशी,

योगी सरकार की इस जनसंख्या नियंत्रण नीति में महत्वपूर्ण बात यह है,

कि उन्होंने जहां एक तरफ रियायत दी है,

तो दूसरी ओर सख्ती अपनाई है,

नसबंदी के दौरान दैनिक उपभोग में जैसे कि बिजली पानी एवं अन्य आवश्यकताओं में छूट दी जाने की बात भी कही है, सरकारी कर्मचारियों के लिए भी नीति में स्थान दिया गया है, आम लोगों के हितों के लिए विभिन्न प्रकार की सब्सिडी पर विचार किया गया है, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का भी ध्यान रखा गया है और मजबूती से जिस सख्ती का निर्धारण किया गया है,

वह है, नीति लागू होने के 1 साल के पश्चात यदि तीसरी संतान हुई तो राज्य सरकार के अफसरों कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा,

पंचायत एवं नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन रद्द कर दिया जाएगा,

सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे,

सभी सरकारी सुविधाएं वापस ली जाएगी,

सरकार द्वारा दिए जाने राशन पर भी प्रशंसनीय नीति,

राशन कार्ड पर सिर्फ 4 लोगों को सस्ता राशन मिलेगा,

और बहुत ही महत्वपूर्ण तथ्य नीति लागू होने से पूर्व जिन दंपत्ति की दो से अधिक संतान हैं,

उन पर नीति का असर नहीं होगा,

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जहां जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यह विषय बुद्धिजीवियों, विवेकशील जनमानस में, कुतूहल का विषय बना हुआ है,

वहीं प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान को भी जनसंख्या नियंत्रण नीति को लेकर प्रदेश स्तर पर नीति निर्धारण पर कार्य आरंभ कर देना चाहिए,

और शीघ्रता से इसे लागू करने के प्रयास आरंभ कर देना चाहिए!