आज ओशो इंटरनेशनल की ओर से ‘एक शाम कवियों के नाम’ जूम एप पर 

इंदौर, । ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन पुणे एवं ओशो ग्लिम्पस इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में ब्यूटी एंड वेलनेस क्लब दुर्ग की ओर से शनिवार 10 जुलाई को सांय 8.30 से रात 9.30 बजे तक ‘एक शाम कवियों के नाम’ कार्यक्रम का आॅनलाईन आयोजन किया जाएगा। ओशो इंटरनेशनल की मां अमृत साधना एवं ओशो ग्लिम्पस की प्रतिभा मित्तल ने बताया कि आचार्य ओशो ने कहा था – अगर तुम मुझे याद रखना चाहते हो तो एक कवि की भांति याद रखना, दार्शनिक की तरह नहीं। मेरा अंतरतम कवि का है। तुम मेरी उपस्थिति महसूस करना चाहते हो, तो तुम्हें कवि का तरीका सीखना पड़ेगा। मेरे लिए कला सबसे बड़ा धर्म है और सौंदर्य मेरी प्रार्थना। शनिवार को जूम एप पर होने वाले कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि आसकरण अटल, सुदीप भोला, सुनील साहिल एवं अनिल अग्रवंशी जैसे प्रख्यात हस्ताक्षर अपनी रचनाएं सुधी श्रोताओं को समर्पित करेंगे