डायल-100 में कार्यरत पुलिस बल के लिये किया गया, प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

डायल-100 में कार्यरत पुलिस बल के लिये किया गया, प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

इंदौर। – किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, पुलिस की डायल-100 एफआरवी सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। डायल-100 एफ.आर.वी. और बेहतर कार्यवाही कर, पीड़ित लोगों तक कम से कम समय में पहुंचकर, मदद हेतु तत्पर रहे, इस हेतु डायल-100 में कार्यरत पुलिस बल के लिए एक प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन आज दिनांक 08.07.2021 को न्यू पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार में किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में प्रभारी कंट्रोल रूम श्री अशोक कुमार रघुवंशी की उपस्थिति में उनि (रेडियो) लोकेश गहलोत व सउनि (रेडियो) मो. वाहिद खान ,सउनि ललित अवचरे व टीम द्वारा डायल 100 पर प्राप्त होने वाले इवेंट्‌स पर कम से कम समय में कॉलर को मदद हेतु पहुंचने व उन समस्याओं के उचित वैधानिक निराकरण के लिये किस प्रकार त्वरित कार्यवाही की जाएं तथा एफ.आर.वी. में लगी एम.डी.टी. ( मोबाइल डाटा टर्मिनल ) के संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण , जिला इन्दौर के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत्‌ डायल-100 एफआरवी में कार्यरत पुलिस बल के 40 से अधिक कर्मचारियों को दिया गया। इस अवसर पर ड्‌यूटी के दौरान उनके अनुभवों व उनकी समस्याओं को भी जाना तथा उनके निराकरण हेतु आवश्यक जानकारी सहित जरुरी निर्देश भी दिये गये।