‘तुकोजीराव’ ने रेवती में पौधे रोपकर लायन्स के बीच मनाया महोत्स
इंदौर । लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 के तत्वावधान में रेवती ग्राम स्थित प्रतिभा स्थली जैन मंदिर परिसर में टीवी धारावाहिक अहिल्याबाई में तुकोजीराव की भूमिका निभा रहे अभिनेता नैवेद्य घाडगे ‘जेम्स’ की विशेष उपस्थिति में पौधरोपण महोत्सव आयोजित किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. रश्मि गुप्ता ने नैवेद्य को शाॅल-श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. अजय सेंगर, ला. डाॅ. जवाहर बिहाणी, प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. डाॅ. साधना सोडानी, रीजन चेयरपर्सन ला. नीरा श्रीवास्तव, ला. दिनेश रणधर, ला. अर्चना श्रीवास्तव, ला. वनिता बेन मुंशी, ला. हुकमचंद जैन सामरिया, ला. प्रदीप काबरा, ला. अनिल मोदी, ला. शशि अग्रवाल, ला. ओ.पी. श्रीवास्तव, ला. फुलवंतसिंह गांधी, ला. अर्चना दुबे, ला. प्रसन्ना सोनी, ला. समता वर्मा, ला. राजेश भाले, ला. महेश अग्रवाल एवं दयोदय चेरिटेबल संस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। डाॅ. रश्मि गुप्ता ने इस मौके पर घोषणा की कि अब पूरे वर्ष लायन साथियों का जन्मदिन सेवा कार्यों का आयोजन कर मनाया जाएगा। इससे समाज के जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति भी होती रहेगी। सभी साथियों ने ला. रश्मि गुप्ता का जन्मदिन मनाकर इस संकल्प का श्रीगणेश किया। कार्यक्रम का संचालन सरला सामरिया ने किया और अतिथियों को औषधीय पौधे भेंट किए। आभार माना रीजन चेयरपर्सन ला. दिनेश रणधर ने, जिनके विशेष सहयोग से टीवी कलाकार नैवेद्य को भी इस महोत्सव में भागीदार बनाया जा सका। नैवेद्य ने इंदौर के सेवा प्रकल्पों की चर्चा करते हुए सभी लायन्स साथियों को बधाई दी एवं सेवा कार्य निरंतर चलाते रहने का आग्रह भी किया।