रामस्नेही संप्रदाय के द्वितीय आचार्य स्वामी रामजन्न महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई

रामस्नेही संप्रदाय के द्वितीय आचार्य स्वामी
रामजन्न महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई


इंदौर, । अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के द्वितीय आचार्य वीतराग श्रीरामजन्न महाराज की पावन पुण्यतिथि आज छत्रीबाग रामद्वारा पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाई गई। इस दौरान वाणीजी के सामूहिक पारायण, छंद भुजंगी, साखी एवं स्तुति का गायन भी किया गया।
रामद्वारा पर सुबह आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी रामजन्न महाराज के चित्र का पूजन गिरधर गोपाल नेमा, रामसहाय विजयवर्गीय, सुरेश काकाणी, रामकृष्ण सेठिया, राकेश चैरसिया, दिलीप जोशी राजेंद्र श्रीवास्तव आदि ने किया। भक्तों ने श्रीरामजन्न महाराज की वाणीजी का सामूहिक पारायण करने के बाद छंद भुजंगी, साखी स्तुति के गायन से वातावरण को भक्तिभाव से भरपूर बनाए रखा। आरती, पूजन एवं माल्यार्पण के पश्चात भजन, रामधुन एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। भक्तों ने आचार्यश्री के योगदान एवं रामस्नेही संप्रदाय के विस्तार में उनकी भूमिका का उल्लेख करते हुए चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित की।