इंदौर, । प्रसिद्ध धार्मिक नगरी, राजस्थान स्थित खाटू श्यामजी के मुख्य मंदिर के पट अब 22 जुलाई को खुलेंगे लेकिन भक्तों को मंदिर प्रवेश के पूर्व अनेक प्रतिबंधों से भी गुजरना पड़ेगा।
मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार मंदिर में किसी तरह के प्रसाद, फूलमाला, नारियल, चरणामृत, तिलक, मोर छड़ी के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। दर्शन के लिए कतार में लगने के पूर्व कोविड वैक्सीन के पहले डोज का प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करना होगा। इंदौर एवं अन्य राज्यों के शहरों से आने वाले भक्तों को आरटीपीसीआर की 72 घंटे पहले हुई जांच की नेगेटिव रिपोर्ट भी प्रस्तुत करना होगी।
इंदौर श्याम प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल रामपीपलिया ने बताया कि सीकर के कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की बैठक में अनेक ऐसे प्रतिबंध लगाने का निर्णय भी लिया गया है जो व्यावहारिक नहीं है। विशेषकर इंदौर एवं अन्य शहरों से पहंुचने वाले श्याम भक्तों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना मुश्किल ही होगा।