वार्ड क्रमांक 9 में होंगे 33.03 लाख के विकास कार्य

महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्यो का भूमि पूजन

रतलाम 15 जनवरी । टेलीफ़ोन नगर एवं सुंदरवन में सड़क डामरीकरण टेलीफोन नगर तथा भगतसिंह नगर उद्यान की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पवन सोमानी, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, पार्षद श्रीमती देवश्री पुरोहित, कॉलोनी के वरिष्ठ सौभाग्यमल कोठारी, राजेन्द्र चौहान, तथा क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर सभी मकर संक्रान्ति की बधाई देते हुए कहा कि टेलीफ़ोन नगर व सुन्दरवन में 20.47 लाख की लागत से सड़क डामरीकरण, टेलीफोन नगर उद्यान की 6.28 लाख तथा भगतसिंह नगर उद्यान की 6.28 लाख की लागत से बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य का कार्य किया जायेगा। नगर निगम नागरिकों के हित में विकास कार्य कर रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रतलाम नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य हो रहे हैं, वर्तमान निगम परिषद ने रतलाम नगर में 300 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कर इतिहास रचा है जो प्रशंसनीय है।
भूमि पूजन के अवसर पर नेनुमल खत्री, डॉ0 कुम्पावत जी, अखिलेश चौहान, राजेश डारिया, रमाकांत बोरकर, श्रीमती नर्मदा-राजमल यादव, जगदीश उपाध्याय, अरुण चावड़ा, संजय सांखला, यादव जी, वासुदेव जटावन, अन्नपूर्णा राठौर, नीलम पटेल, यशवंत टेकवानी, दीपक शर्मा, इंद्रा कुमावत, पूजा उपाध्याय, किरण बोहरा, रंजना तिवारी, घनश्याम जी पण्ड्या, पंकज परमार, श्रीमती खंडेलवाल जी आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पवन सोमानी ने किया व आभार क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी ने माना।