रतलाम । थाना रावटी पर पदस्थ उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला एवं सहायक उप निरीक्षक पारसिंग सिंह वसुनिया सर्किल भ्रमण पर थे। इस दौरान तेजाजी मंदिर के सामने तलाई चौराहा की ओर से एक ट्रैक्टर चालक लहराते हुए ट्रैक्टर चलाकर आ रहा था। पुलिस ने हमराह फोर्स की सहायता से ट्रैक्टर को साइड में खड़ा करवाया। जांच के दौरान चालक शराब के नशे में पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुन्नालाल पिता मांगू गण (उम्र 26 वर्ष), निवासी देवल, रावटी बताया।
चालक को आरक्षक अवधेश परमार, आरक्षक सुरेंद्र राठौर एवं सैनिक संतोष सिंगाड़ की सहायता से थाने ले जाते समय चालक एवं उसके परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य में बाधा डालते हुए उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला एवं सैनिक संतोष के साथ खींचतान की गई, जिससे चालक को थाने लाने में परेशानी हुई। हमराह फोर्स द्वारा समझाइश देकर चालक एवं परिजनों को थाने ले जाया गया। चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं चालक व उसके परिजनों के विरुद्ध थाना रावटी में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।


