रतलाम। ठण्ड के मौसम में सबसे ज्यादा बच्चे ही परेशान होते हैं और इसी कारण स्कूल में बच्चों की अनुपस्थिति बढ़ जाती है और उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है । जानकारी सचिव यशवंत पावेचा ने देते हुए बताया कि जैन सोशल ग्रुप रतलाम ग्रेटर ने नन्हे बच्चों को स्वेटर और टोपियां बाँटने का निश्चय किया । इसके लिए शिक्षा समिति चैयरमेन श्री संतोष जी मूणत और श्री नीतिनजी छजलानी ने समीपस्थ गाँव पलसोड़ा के तीन स्कूलों का चयन किया । ग्रेटर की टीम ने हनुमान रुंडा, पलसोड़ा के 33 बच्चों, GPS कन्याशाला के 28 बच्चों और बालक माध्यमिक विद्यालय पलसोड़ा के 75 बच्चों को स्वेटर और टोपियां बांटी । ये भेंट पाकर सभी बच्चे खुशी से खिल उठे और सभी पदाधिकारियों का तालियों बजाकर धन्यवाद दिया । इस सेवाकार्य के लिए श्री कमलेश जी रंजना जी चौरड़िया ने 11700 रुपये, श्री जयन्तजी संगीता जी जैन ने 5400 रुपये, ग्रुप अध्यक्ष श्री सन्दीपजी रचनाजी चौरड़िया ने 3100 रुपये और श्री ललितजी संगीताजी कांठेड़ ने 2100 रुपये का सहयोग प्रदान किया ।
इस अवसर पर ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल जी कटारिया उपाध्यक्ष श्री निलेशजी मधुजी गोधा,ग्रुप सचिव श्री यशवन्त जी बबिता जी पावेचा, श्री प्रमोद जी सरिताजी धींग, कोषाध्यक्ष श्री जितेशजी गेलड़ा एवं अशोक मूणत आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।

