रतलाम 25 दिसम्बर । श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति द्वारा हाल ही में प्रारंभ की गई श्री चौमुखा महादेव सतत अभिषेक संकल्प के अंतर्गत आज श्री राम मंदिर कसारा ओंकाला खड़ा गणपती ट्रस्ट कसारा तागल समाज की ओर से बागड़ों का वास स्थित मंदिर में शिव अभिषेक किया गया । अभिषेक पंडित त्रिभुवन जी पंड्या के द्वारा कराया जा रहा है।
इस अवसर पर समाज के घनश्याम कसेरा के साथ-साथ समाज के प्रतिनिधि व सनातन धर्म सभा अध्यक्ष अनिल झालानी, इस संकल्प योजना के प्रमुख जुगल पंड्या, संयोजक रमेश पाठक, वरिष्ठ सदस्य रमेश व्यास, सुरेश दवे, अंकित मिश्रा आदि सहित सदस्यगण उपस्थित थे।


