वासुकीनाथ बाबा के दिव्य अभिषेक से जागृत होगी आस्था

रतलाम। आस्था, श्रद्धा और आध्यात्मिक चेतना के पावन केंद्र शिव शक्ति वासुकी धाम, स्नेह नगर (80 फीट रोड) पर पौष सुदी पंचमी के शुभ अवसर पर मंगलवार, 25 दिसंबर 2025 को वासुकीनाथ बाबा का अलौकिक एवं दिव्य अभिषेक श्रद्धा और भक्तिभाव के वातावरण में संपन्न होगा। इस पावन दिन प्रातः 12 बजे से बाबा का अभिषेक दूध, दही, पंचगव्य एवं शुद्ध जल से किया जाएगा। श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास है कि वासुकीनाथ बाबा के चरणों में अर्पित जल की प्रत्येक बूंद जीवन के दुःख, रोग और मानसिक अशांति को हरकर मन और आत्मा को दिव्य शांति से भर देती है।

स्नेह नगर विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती चेतना पाटीदार ने बताया कि बाबा की अनुकंपा से प्रतिमाह उजियारी पंचमी तथा प्रत्येक रविवार को विशेष पूजन एवं अभिषेक का आयोजन किया जाता है। भक्तों का अनुभव है कि बाबा के अभिषेक से भूतप्रेत निवारण,कालसर्प दोष, पितृ दोष, पारिवारिक कलह, शारीरिक कष्ट एवं मानसिक पीड़ा स्वतः शांत हो जाती है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो श्रद्धालु सफेद पुष्प व नारियल अर्पित कर तीन परिक्रमा करता है, उसकी मनोकामनाएँ शीघ्र पूर्ण होती हैं और उसके जीवन में सुख, समृद्धि एवं सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इस अवसर पर सूखा नारियल अपने ऊपर से तीन बार उतारकर हवन कुंड में समर्पित करने की विशेष व्यवस्था भी की गई है, जो नकारात्मक ऊर्जा के शमन का प्रतीक मानी जाती है।                                                                          इस दिव्य आयोजन में पंडित प्रवीण शर्मा जी के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक प्रार्थना एवं अभिषेक संपन्न होगा। नगर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिकों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा की दिव्य उपस्थिति का अनुभव करें।

शिव शक्ति वासुकी धाम परिवार ने समस्त श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे इस पावन अवसर में सहभागी बनकर अपने जीवन को आध्यात्मिक प्रकाश, विश्वास और शांति से आलोकित करें।