19 से 25 जनवरी तक आयोजित होगा ” शिव शक्ति हनुमत महायज्ञ “

महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

रतलाम। रविवार को रतलाम स्थित अखंड ज्ञान आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 ( हिंदू रत्न ) आनंद गिरि जी महाराज के नेतृत्व में आगामी 19 से 25 जनवरी तक नगर के दीनदयाल नगर मुख्य ग्राउंड में आयोजित होने वाले ” शिव शक्ति हनुमत महायज्ञ ” के सफल आयोजन को लेकर रतलाम जिले की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों की एक वृहद बैठक आयोजित की गई।
यह बैठक परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी देवस्वरूपानंद जी महाराज, महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज (उज्जैन), महर्षि संजयशिवशंकर दवे , साध्वी राजराजेश्वरी देवी, सेवानंद गिरि जी महाराज सहित काजल दीदी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
परम पूज्य गुरुदेव हिंदू रत्न श्री श्री 1008 आनंद गिरि जी महाराज ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस महायज्ञ का प्रमुख उद्देश्य सामाजिक समरसता, एक पंगत–एक संगत, पर्यावरण एवं जल संरक्षण सहित प्रभात फेरी करने वाले बंधुओं, मंदिरों में सेवा प्रदान करने वाले पुजारी बन्धुओ , मातृशक्ति, संतों, भूदेवों तथा वाल्मीकि समाज के बंधुओं का विशेष सम्मान करना है।
रतलाम नगर में होने वाले इस वृहद आयोजन के अंतर्गत बैठक में कार्यालय के उद्घाटन, यज्ञ की रूपरेखा, व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन तथा मातृशक्ति के विशेष सम्मान विषय पर विस्तृत परिचर्चा की गई। साथ ही आगामी दिनों में विभिन्न दायित्वों हेतु अलग-अलग समितियों के गठन पर भी सहमति बनी।
परम पूज्य स्वामी देवस्वरूपानंद जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “संत संकल्प करता है, परंतु उसे पूर्ण भक्त करते हैं।” उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि रतलाम नगर में होने वाले इस दिव्य एवं भव्य महायज्ञ में सहभागिता कर लौकिक एवं पारलौकिक दोनों प्रकार के पुण्य लाभ अर्जित करें।
बैठक में उपस्थित मातृशक्तियों ने भी संगठन के साथ पूर्ण समर्पण भाव से अपनी सेवाएं प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर रतलाम जिले सहित प्रदेश स्तर के अनेक संत-महात्माओं के आगमन की जानकारी दी गई, जिनके शुभ आशीर्वाद से रतलाम नगर लाभान्वित होगा।
बैठक में महेश आनंद जी शास्त्री, मोनू बना ,समरथ पाटीदार आडवानिया , ओमप्रकाश शर्मा, आचार्य जितेंद्र नागर, आचार्य चेतन शर्मा, हेमंत व्यास , चेतन शर्मा , मुकेश शर्मा , कृष्णा सोनी , अभय सोनी , पंकज भाटी , उमाकान्त उपाध्याय शिवे उदय शिव शक्ति के युवराज बना व मातृशक्ति जीवन ज्योति सहित शिवोदय शिवशक्ति साधना सेवा समिति के पदाधिकारी एवं मातृशक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।